यह बुक एक स्पिरिचुअल यात्रा के बारे में है। यह कहानी है कि कैसे एक कम्पिटीटीव इंडस्ट्री में काम करने वाले फेमस टीवी रिपोर्टर ने मन की शांति पाई। इस बुक से, आप सीखेंगे कि कैसे आज पर फोकस करें और अपने मन की आवाज़ को कैसे कंट्रोल करें। इसके साथ-साथ आप शांत, सचेत और समझदार कैसे बने रहें ये भी सीखेंगे।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• यंग प्रोफेशनल्स
• जो भी काम की वजह से स्ट्रेस में आ गए हैं
ऑथर के बारे में
डैन हैरीस अमेरिका के एक टीवी न्यूज़ पर्सनालिटी हैं। वह ABC चैनल के गुड मॉर्निंग अमेरिका शो के विकएंड एडिशन के कोहोस्ट हैं। वो पहले लेट-नाइट शो नाइटलाइन के एंकर के रूप में काम कर चुके हैं। “10% Happier” उनकी पहली बुक है।
Add a Public Reply