dsdsf dsfsf dsfdsf शर्लाक होम्स के लिए हमेशा सिर्फ वो ही ' द वुमन ' रहेगी. मैंने होम्स को उसे किसी और नाम से पुकारते नहीं सुना. होम्स की नज़रों में, उसका दर्जा इस जहान की सारी औरतों में सबसे ऊँचा है और वो सभी औरतों से बेहतर है. ऐसा नहीं था कि आइरिन एडलर के लिए उसके जो इमोशंस थे, वो प्यार ही था .
सारे इमोशंस खासकर प्यार तो उसके जैसे ठन्डे और बैलेंस्ड माइंड वाले शख्स के लिए बेकार की बातें थी. किसी बात का रीज़न देना हो या फिर ऑब्ज़र्व करना, पूरी दुनिया में शायद ही कोई उसकी बराबरी कर सकता है. पर जब प्यार करने की बात आती है, वो ज़रूर गलती कर देता है. होम्स ने कभी प्यार की बातें नहीं की, उसे बस ताने और बनावटी हंसी ही आती है. लेकिन ऐसा करने से अपने इरादों और चालों का किसी को पता नहीं चलता.
Puri Kahani Sune...
Add a Public Reply