क्या आपने कभी एस्ट्रोनॉट बनने का सपना देखा है? क्या आपको स्पेस और रॉकेट साइंस की बातें दिलचस्प लगती हैं? अगर हाँ, तो ये बुक आपके लिए है. क्रिस हैडफील्ड आज के ज़माने के जाने माने एस्ट्रोनॉट्स में से एक हैं. वो कई वायरल विडियो के स्टार हैं जैसे स्पेस में ब्रश कैसे करें या पीनट बटर सैंडविच कैसे बनाएं. क्रिस ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के अंदर उड़ते हुए Space Oddity, गाने का म्यूजिक विडियो भी शूट किया है. यहां आप जानेंगे कि वह एस्ट्रोनॉट कैसे बने और वे कौन से प्रिंसिप्ल हैं जो उन्होंने स्पेस और अर्थ पर रहते हुए फॉलो किए.
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• हाई स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स
• जो लोग साइंटिस्ट और एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं
• यंग लोगों के लिए और वो जो दिल से जवान हैं
ऑथर के बारे में
क्रिस हैडफील्ड एक कैनेडियन एस्ट्रोनॉट हैं. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और मिलिट्री स्कूल गए. उसके बाद वो एक फाइटर पायलट और टेस्ट पायलट बने. फि़र कैनेडियन स्पेस एजेंसी ने उन्हें हायर किया. क्रिस तीन स्पेस मिशन पर जा चुके हैं. वो स्पेस में जाने वाले पहले कैनेडियन थे और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के पहले कैनेडियन कमांडर भी. क्रिस 2013 में रिटायर हुए और अब एक ऑथर, लेक्चरर, मोटिवेशनल स्पीकर, म्यूजिशियन और सोशल मीडिया स्टार के रूप में अपना समय बिताते हैं.
Add a Public Reply