Brain Rules for Baby: How to Raise a Smart and Happy Child from Zero to Five

About Book

आप यहाँ हैं तो यकीनन किसी ना किसी दिन आप भी माता पिता बनने की इच्छा रखते हैं या अपने बच्चे को सही ढ़ंग से बड़ा करना चाहते हैं. आपको पहले ये समझना होगा कि बच्चे अच्छे या बुरे पैदा नहीं होते. जिस तरह से हम उनकी परवरिश करते हैं ये तय करता है कि वो बड़े होकर किस तरह के इंसान बनेंगे. इस बुक में आप ऐसे ब्रेन रूल्स के बारे में जानेंगे जो आपको स्मार्ट, ख़ुश और अच्छा व्यवहार करने वाले बच्चों को बड़ा करने में मदद करेंगे. याद रखें, ये सब आपसे शुरू होता है. 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    प्रेग्नेंट औरतों को 
•    पति पत्नी को, माता पिता को 
•    सिंगल पैरेंट को 
•    
ऑथर के बारे में 
डॉ. जॉन मेडिना एक मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट, प्रोफेसर और ऑथर है. वे Talaris Research Institute के Founding Director है. इस इंस्टिट्यूट ने  छोटे बच्चो के cognitive development के ऊपर फोकस किया है. मेडिना को पढ़ाने के लिए काफी अवार्ड्स भी मिले है. वे  सीएटल पसिफ़िक यूनिवर्सिटी के ब्रेन सेंटर के डायरेक्टर भी है. उन्होंने साइकोलॉजी के बारे में दस से ज़्यादा किताबे लिखी है.
 

Chapters

Add a Public Reply