COMMON STOCKS AND UNCOMMON PROFITS

About Book

ये समरी  आपको कंज़र्वेटिव इन्वेस्टर बनने के टिप्स देती है! जी, हाँ फीलिप फिशर आपको वो सब कुछ सिखाएँगे  जिससे  आप मिनिमम से मिनिमम रिस्क में ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाना सीख सकते हैं ! 


ये समरी  किस-किसको पढ़नी चाहिए ? 
•    जिन लोगों को स्टॉक मार्केट में इंट्रेस्ट है 
•    इन्वेस्टर्स को 
•    म्यूचल फंड मैनेजर्स को 

इस बुक के बारे में 
‘कॉमन स्टॉक्स एंड अनकॉमन प्रॉफ़िट्स’ कमाल की  बुक है जो आपको स्टॉक मार्केट को समझने में हेल्प करती है. ये आपको सिखाएगी कि स्टॉक मार्केट को लेकर हमारा क्या नजरिया होना चाहिए और साथ ही इसे पढ़ने के बाद आपके मन में स्टॉक मार्केट को लेकर जो ग़लतफ़हमियाँ  और भ्रम हैं, वो दूर हो जाएँगे . अगर हम कहें  कि स्टॉक मार्केट को समझने के लिए ये बुक एक परफेक्ट गाईड है तो ये बिलकुल भी गलत  नहीं  होगा. 

Chapters

Add a Public Reply