Everybody Writes: Your Go-To Guide to Creating Ridiculously Good Content

About Book

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपके माइंड में कुछ amazing या कुछ अच्छा सा लिखने का आईडिया आया हो मगर आप उसे शब्दों में बयान नहीं कर पाए  या लिख नहीं पाए ? आपने कितनी ही कहानियाँ मन में सोची होंगी, मगर कभी लिख नहीं पाए होंगे.  हम सभी अपनी कहानियों के राइटर बनना चाहते हैं, मगर हर कोई यह नहीं मानता कि यह possible है । अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह समरी  आपके लिए है। यह आपके  राइटिंग के सफ़र  को शुरू करने में और अच्छा राइटर बनने में मदद करेगी। यह आपकी  सबसे अच्छी  दोस्त के रूप में भी आपकी मदद करेगी जिसका मानना  है कि आप उस दुनिया में एक बेहतरीन  राइटर बन सकते  हैं जहाँ हर कोई लिखता है।

इस समरी  से कौन सीखेगा?
* जो लोग राइटर बनना चाहते हैं 
*  जो अपनी राइटिंग स्किल को इम्प्रूव करना चाहते हैं 

ऑथर के बारे में
ऐन हैंडली एक बेस्ट सेलिंग ऑथर, राइटिंग में डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत करने वाली और एक  स्पीकर  हैं।  वह marketers को मैजिक मार्केट क्रिएट करने के लिए inspire करती हैं , जो आगे चलकर अच्छा रिजल्ट देते हैं। वह Marketing Profs की चीफ कंटेंट ऑफिसर (CIO) भी हैं। IBM ने ऐन को मॉडर्न मार्केटिंग को shape देने वाले 7 लोगों की लिस्ट में शामिल किया था  । फोर्ब्स (Forbes) ने उन्हें सोशल मीडिया में सबसे influential औरत  का नाम दिया और ForbesWoman ने उन्हें टॉप 20 female bloggers में से एक का ख़िताब दिया।

Chapters

Add a Public Reply