एक फ्लेक्सिबल फुल टाइम जॉब, एक डिफरेंट स्किल सेट, लोगों से कनेक्ट करना , कहाँ इंवेस्ट करना है और कहाँ बेचना है इसकी जानकारी होना– कुछ इसी तरह ग्रांट सबैटियर ने अपना सेविंग अकाउंट पांच साल में $0.01 से $1,000,000 तक बढ़ा लिया था. इस समरी में आप पढोगे कि ऐसा कर पाना इम्पॉसिबल भी नहीं है. आप भी अपनी गरीबी हमेशा-हमेशा के लिए मिटा सकते हो और फाइनेशियल फ्रीडम अचीव कर सकते हो, और वो कैसे करना है ये समरी आपको सिखाएगी.
ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए ?
• एम्प्लोईज़ को
• कॉलेज स्टूडेंट्स को
• यंग एडल्ट्स को
ऑथर के बारे में
ग्रांट सबैटियर इस एंटप्रेन्योर और बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं. वो फाइनेंशियल फ्रीडम समिट के फाउंडर, millenial मनी के क्रिएटर और बैंक बोनस के सीईओ हैं. ग्रांट फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस, मनी और माइंडफुलनेस पर पॉडकास्ट , सेमिनार और कोर्स भी ऑफर करते हैं.
Add a Public Reply