इस बुक में, आप 7 बेस्ट परफॉरमेंस हैबिट्स के बारे में जानेंगे जो आपको लम्बे समय तक सक्सेसफुल बने रहना सिखाएगी. अचीवर होना ही काफी नहीं है. आपको हमेशा और ऊँचे गोल्स के लिए ऐम करना चाहिए और खुद को टॉप पर बनाए रखना चाहिए. अगर आप नंबर वन बनने के लिए या खुद को टॉप पर बनाये रखने के लिए मोटिवेशन और एक्स्ट्रा पुश चाहते हैं तो आपको ये बुक पढ़नी चाहिए.
यह बुक किसे पढनी चाहिये
टीम मैनेजर्स, डिपार्टमेंट हेड्स , बिज़नेस प्रोफेशनल्स, कॉलेज स्टूडेंट्स
आँथर के बारे में
ब्रेंडन बर्चार्ड दुनिया के सबसे हाई परफार्मिंग कोच हैं. वो # 1 न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलिंग ऑथर हैं। ब्रेंडन एक एक्सपर्ट मोटिवेशनल ट्रेनर भी हैं. वो अपने ऑनलाइन कोर्स , नूस्लेटर्स , पॉडकास्टस के माध्यम से लोगों को पर्सनल ग्रोथ और मोटीवेट करने में मदद करते है.
Add a Public Reply