लियोनार्डो डा विंची हिस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध और विवादों से घिरे आर्टिस्ट और थिंकर रहे हैं. इस बुक में आपको उनके दिमाग में झाँकने का मौका मिलेगा. उन्होंने अपनी जिंदगी में किन प्रिंसिपल्स को अपनाया था ? वो किन बातों पर सच में यकीन करते थे? ये बुक आपको सिखाएगी कि आप कैसे उनकी तरह एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जीनियस बन सकते हैं.
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• जो लोग आर्टिस्ट और साइंटिस्ट बनने की इच्छा रखते हैं
• यंग एडल्ट्स को
ऑथर के बारे में
माइकल गेल्ब एक एग्जीक्यूटिव कोच और मैनेजमेंट कंसलटेंट हैं. वो आर्गेनाइजेशन और लोगों को क्रिएटिविटी, लीडरशिप और इनोवेशन के बारे में सिखाते हैं. माइकल ने 17 नॉन-फिक्शन किताबें भी लिखी हैं. वो अपने कीनोट स्पीच और सेमीनार के ज़रिए लोगों को मोटीवेट भी करते हैं.
Add a Public Reply