Jab Jab Jab Right Hook

About Book

ये समरी आपको क्यों पढ़नी चाहिए? 
नहीं, ये किताब बॉक्सिंग के बारे में  नहीं  है. बल्कि ये हमे बताएगी कि सोशल  मीडिया पर विनिंग कंटेंट कैसे लिखे ताकि  लोगों  को आपका  ब्रैंड  पसंद आये और वो आपके कस्टमर्स बन जाए. आप मार्केटर है या कोई स्माल बिजेनस ओनर? ये किताब आपके लिए काफी मददगार साबित होगी क्योंकि ये आपको सोशल मिडीया पर अपनी प्रेजेंस इम्प्रूव करना सिखाएगी जैसे कि फेसबुक, ट्वीटर,  इंस्टाग्राम  और टम्बलर पर पोपुलर कैसे हुआ जाए ? आप जानना चाहते है? तो जवाब इस किताब में मिलेंगे. 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए? 
-    मार्केटिंग स्टूडेंट्स को 
-     इंटरप्रेन्योर्स  को 
-     ब्रैंड  मैनेजर्स को 
-    vloggers को 
-    सोशल  मीडिया इन्फ्लुएंशर्स को 

ऑथर के बारे में 
गैरी  वेनरचक  एक एंटप्रेन्योर और जाने माने इंटरनेट पर्सनेलिटी हैं. उन्होंने अपने सोशल  मीडिया करियर की शुरुवात एक वाइन एक्सपर्ट Youtuber के रूप में की थी और अब वो VaynerX  और VaynerMedia  के ज़रिए  लोगों  को डिजिटल मार्केटिंग और सोशल  मीडिया सर्विस प्रोवाइड कराते हैं. गैरी Gallery Media Group के ओनर भी हैं और उनका सबसे बड़ा सपना है कि वो सुपर स्टार  फ़ुटबॉल टीम , New York Jets को ख़रीदें.  

Chapters

Add a Public Reply