जोनाथन लिविन्स्टन सीगल बेस्ट सेलर बुक्स में से एक है. ये एक सीगल की अनोखी कहानी है, जिसने अलग होने की हिम्मत की और दूसरों के लिए इंस्पिरेशन बन गया. अगर आप सीखना चाहते हैं कि एक लीडर कैसे बनें, प्रॉब्लम्स के सामने कैसे डट कर खड़े रहें या भेदभाव के खिलाफ कैसे खड़े हों, तो आपको इस बुक को पढ़ना चाहिए. जोनाथन लिविंगस्टन सीगल सच में एक इंस्पायरिंग और यादगार बुक है.
य़ह बुक किसे पढनी चाहिये
जो लोग हार मान चुके हैं, जिन्हें बार बार जज और क्रिटिसाइज़ किया जाता है, वो लोग जिन्हें होप और खुद पर विश्वास करने की ज़रुरत है
आँथर के बारे में
रिचर्ड बाख एक पायलट और बेस्ट सेल्लिंग बुक के ऑथर हैं. उनके उड़ान के अनुभव अक्सर उनकी बुक्स के टॉपिक होते हैं. जोनाथन लिविंगस्टन सीगल दो साल तक न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर लिस्ट में थे . बाख ने बुद्धिमानी, ज्ञान और फिलोसोफी पर अपनी बुक्स के माध्यम से कई लोगों को छुआ है.
Add a Public Reply