Jugaad Innovation Think Frugal, Be Flexible, Generate Breakthrough Growth

About Book

1.    इस बुक से हम क्या सीखेंगे
सक्सेस मिलना इतना ईजी नहीं होता खासकर इण्डिया जैसे देशो में जहाँ रीसोर्सेस लिमिटेड है, फानेंशियल सपोर्ट मिलना मुश्किल है और जहाँ आज भी बिजनेस करना लोगो की सेकंड चॉइस होती है. कुछ अलग हटकर सोचना ही एक जुगाड़ इनवेटर की सबसे बड़ी पहचान है. और वो अपने साथ कई और लोगो को भी इंस्पायर करता है. इसलिए अगर आप भी कुछ डिफरेंट सोचते है और कुछ इनोवेटिव करना चाहते हो तो इस बुक में दिए जुगाड़ प्रिंसिपल आपके बड़े काम आ सकते है. जुगाड़ इनोवेटर्स के कुछ रियल लाइफ एक्जाम्पल भी आपको इस बुक में मिलेंगे जिन्होंने आउट ऑफ़ नथिंग कुछ बड़ा करके दिखाया है और प्रूव किया है कि चेलेन्जेस दरअसल हमे अपोर्च्यूनिटीज़प्रोवाइड करते है. 

2.    ये बुक किस किसको पढनी चाहिये?
हर वो स्टूडेंट या एंट्रप्रेन्योर बनने का सपना देखने वाला इस बुक की जुगाड़ टेक्नीक्स से काफी कुछ सीख सकता है जो उसे एक सक्सेसफुल बिजनेसमेन बना सकता है. जुगाड़ माइंडसेट इनोवेटिव थिंकिंग का दूसरा नाम है. जो लोग प्रोब्लम्स को फेस करते है उन्हें ही जुगाड़ इनोवेटर्स बोला जाता है. 

3.    इस बुक के ऑथर कौन है?
इस बुक के ऑथर है नवी रेड्ज्यू, जयदीप प्रभु, सिमोन आहूजा और केविन रोबर्ट्स. 

Chapters

Add a Public Reply