इस बुक में आप यूथ पॉवर के बारे में पढेंगे. आप पढेंगे कि इस दुनिया पर आप अपनी एबिलिटी, एम्बिशन और सच्चाई के दम पर जीत हासिल कर सकते हो. आप इसमें सीखेंगे कि एक ससेक्सफुल इंसान बनने के लिए आपके अंदर कौन सी स्पेशल क्वालिटीज होनी चाहिए. और सक्सेसफुल लोग हार या जीत के बावजूद आगे बढ़ते रहते है. ये बुक हमे सिखाती है कि जब हम सोसाईटी की भलाई के बारे में सोचते है तो हम खुद ब खुद सफलता की उंचाईयों को छूने लगते है, क्योंकि जो अपने साथ-साथ दूसरो के बारे में भी सोचता है वही एक ग्रेट लीडर और अच्छा इन्सान बन पाता है. इसलिए कभी भी छोटे या नैरो माइंडेड गोल सेट मत रखो बल्कि बड़ा सोचो और ज्यादा से ज्यादा लोगो की हेल्प करने की कोशिस करो. सक्सेस खुद आपके पीछे आएगी.
ये समरी किस किसको पढनी चाहिए?
• यूथ को ये बुक ज़रूर पढनी चाहिए जिससे उन्हें अपने और देश के लिए कुछ करने की इंस्पिरेशन मिल सके.
• टीचर्स को ये बुक पढनी चाहिए ताकि वो अपने स्टूडेंट्स को राईट में गाइड कर सके और उन्हें अपना बेस्ट देने के लिए इंस्पायर कर सके.
• हर वो इन्सान जो डॉक्टर अब्दुल कलाम से सीखना चाहता है, ये बुक उनकी बेस्ट स्पीचेस का एक कलेक्शन है.
ऑथर के बारे में
डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 2002 से 2007 तक इण्डिया के प्रेजिडेंट रहे थे. उन्हें प्यार से लोग ”पीपल’स प्रेजिडेंट” भी बोलते थे. इससे पहले उन्होंने एक एरोस्पेस साइंटिस्ट के तौर पे 40 साल देश की सेवा की. उन्होंने इन्डियन मिसाइल्स और न्यूक्लियर वीपन्स डेवलप किये थे इसलिए उन्हें “मिसाइल मेन ऑफ़ इंडिया” भी कहा जाता है. डॉक्टर कलाम को भारत रत्न का अवार्ड भी मिल चूका है, जोकि हमारे देश का सबसे बड़ा सिविलियन ऑनर है .
Add a Public Reply