Made In America

About Book

एक्स्ट्राआर्डिनरीसक्सेस पाना हर इंसान की दिली तमन्ना होती है. यह बुक आपको Walmat के फाउंडर सैम वॉल्टन की दुनिया में ले जाएगी जहाँ आप जानेंगे कि वो कैसे ज़मीन से उठकर आसमान के शिखर पर पहुँचे.इस कहानी से आप उन प्रिंसिपल्स के बारे में जानेंगे जो एक बिज़नेस को सक्सेसफुल बनाती है. आप उन गलतियों के बारे में भी जानेंगे जो हम अक्सर बिज़नेस में करते हैं औरये भी जानेंगे किउनसे कैसे बचना चाहिए.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
जो लोग एक नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं या शुरू कर रहे हैं, हरमैनेजर जो रिस्क लेने के लिए बिलकुल तैयार है औरवो सब जिसके पास भी एक कमाल का आईडिया है और जो एक्स्ट्राआर्डिनरी रिजल्ट्स हासिल करना चाहते हैं.

ऑथर के बारे में
सैम वॉल्टन Walmart स्टोर के फाउंडर और चेयरमैन हैं. कुछ समय रिटेल बिज़नेस में किस्मत आजमाने के बाद उन्होंने Walmart के नाम से फेमस डिस्काउंट स्टोर्स की chain सेदुनिया को मुट्ठी में कर लिया था.वो अपनी आउट ऑफ़ द बॉक्स थिंकिंग के लिए जाने जाते थे क्योंकि जब दूसरे स्टोर ओनर्स बड़े शहरों की ओर फोकस कर रहे थे तब उन्होंने छोटे शहरों में अपनी हटके सोच से कदम जमाए. 1992 में उनकी मृत्यु हुई और वो पीछे एक ऐसा एम्पायर छोड़ गए जिसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता.
 

Chapters

Add a Public Reply