Man: King of Mind, Body, and Circumstance

About Book

क्या आपके दिल में भी कभी ये खयाल आता है कि आप जिंदगी में खुश नही है? जैसी जिंदगी आप जीना चाहते थे, वैसी जिंदगी आप नही जी रहे? आप अपनी जिंदगी को एक नया मोड़ देना चाहते है पर शुरुवात कैसे  करें  या मालूम नहीं? 
इन सारे सवालों के बारे में आप इस किताब में पढ़ेंगे. और सिर्फ सवाल ही नही, इस किताब में आपको अपने सवालों के जवाब भी मिलेंगे. तो क्या तैयार है आप अपनी जिंदगी में एक नया ट्विस्ट लाने के लिए? 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए? 

   मोटीवेशनल स्पीकर्स 
   जो लोग अपनी जिंदगी में एक मुश्किल दौर से गुजर रहे है / जो लोग मिड लाइफ क्राईसिस फेस कर रहे है 
  लाइफ कोच/ मेंटर्स को 


ऑथर के बारे में 
जेम्स एलेन एक ब्रिटिश राईटर थे जिन्होंने कई सेल्फ-हेल्प और इन्स्पिरेशनल किताबें लिखी हैं. उनकी  बेस्ट सेलिंग किताब “As a Man Thinketh” 1903 में पब्लिश हुई थी पर आज इतने सालों बाद भी ये काफी पोपुलर बुक है और इससे इंस्पायर होकर कई सारी दूसरी किताबें और ऑडियोबुक्स लिखी गई है. 

Chapters

Add a Public Reply