इस बुक में, आप असरदार मार्केटिंग कैसी होती है उसके बारे में जानेंगे. आप ज़रूर सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स बनाना चाहते होंगे, कस्टमर का विश्वास जीतना चाहते होंगे और मार्केट में सबसे आगे रहने वाले ब्रांड बनना चाहते होंगे. ऐसे भी ब्रांड्स हैं जो बहुत लम्बे समय से बने हुए हैं. इस बुक से जानिये कि उन्होंने ये कैसे किया. अगर आप ब्रांडिंग, मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग या सेल्स में काम करते हैं, तो आपको ये बुक बहुत हेल्प करेगी .
यह बुक किसे पढनी चाहिए
बिज़नेस स्टूडेंट्स, मार्केटिंग, ब्रांडिंग, एडवरटाइजिंग और सेल्स प्रोफेशनल्स
ऑथर के बारे में
फिलिप कोटलर मार्केटिंग पर लिखी हुए 60 बुक्स के ऑथर हैं. वो एक मार्केटिंग कंसलटेंट और बहुत नामी प्रोफेसर भी हैं. केविन लेन केलर फेमस टेक्स्टबुक , स्ट्रेटेजिक ब्रांड मैनेजमेंट के ऑथर हैं. वो एक प्रोफेसर और एक ब्रांडिंग कंसलटेंट भी हैं.
Add a Public Reply