Milkha Singh Biography

About Book

अगर आप भारत के अब तक के सबसे महान और बेहतरीन  ट्रैक एथलीट के बारे में जानना चाहते हैं या आप इंस्पायर होना चाहते हैं, तो यहां से अपनी शुरुवात कीजिए. उस शख्स के बारे में जानिए  जिन्होंने अपने  फील्ड में बेस्ट बनने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था. वे भारतीय ट्रैक एथलेटिक्स को एक नए लेवल पर ले गए थे. 
 

 इस समरी से कौन सीखेगा?
  
•स्पोर्ट्स पर्सन 
•स्टूडेंट्स 
•जो लोग बायोग्राफी पढ़ना पसंद करते हैं 
 

समरी के बारे में

यह समरी मिल्खा सिंह जी की ज़िंदगी के बारे में हैं.  आज़ादी से पहले के दौर में उनके जन्म से लेकर, विदेश में उनकी कामयाबी तक, यह समरी आपको उनके जीवन के दिलचस्प सफर पर ले जाएगी. भारत के बेहतरीन एथलीट के बारे में जानने के लिए इस समरी को ज़रूर पढ़ें. 

 

Chapters

Add a Public Reply