ONE UP ON WALL STREET

About Book

क्या आपको भी इन्वेस्टमेंट बिजनेस कंफ्यूज़िंग लगता है? अगर हाँ तो टेंशन की कोई बात  नहीं है  क्योंकि अब आप भी एक्सपर्ट बन सकते हो चाहे आपको इस फील्ड का कोई एक्सपीरियंस हो या ना हो क्योंकि इस बुक के राईटर पीटर लिंच आपको वो सारी स्ट्रेटेज़ी सिखाएंगे कि कब, कैसे और कहाँ अपना पैसा इन्वेस्ट करें! 


ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए ? 
•    म्यूचुअल फंड मैनेजर को 
•    हर कोई जो अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहता है 
•    एंटप्रेन्योर्स को 

किताब के बारे में 
‘वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट’, उन लोगों के लिए एक अहम् किताब साबित होगी जो स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते है. पीटर लिंच ने इस बुक में अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं और साथ ही स्टॉक मार्केट में सक्सेसफुल होने के लिए अपने रीडर्स को कुछ वैल्यूएबल टिप्स और सजेशन भी दिए हैं. 

Chapters

Add a Public Reply