Option B: Facing Adversity, Building Resilience, and Finding Joy

About Book


हम सब जीवन के किसी न किसी दौर  में  किसी बुरी घटना या हादसे को महसूस करते हैं , जब ऐसा लगता हैं की पूरा यूनिवर्स आपके खिलाफ कोई साज़िश कर रहा है , तो आप में फिर से शुरुआत करने की उम्मीद कैसे आयगी ?


आप्शन B  शेरिल सैंडबर्ग के पर्सनल एक्सपीरियंस और एडम ग्रांट की साइंटिफिक रिसर्च को मिलाकर बनाया गया solution है ! 

आप्शन B  वो मास्टरपीस  हैं जिसका मकसद उन लोगों की मदद करना है जो जीवन में बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और उन्हें अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से उबरने में मदद करना । 

    
ये बुक बताती हैं कि कैसे लोग मुश्किलों को आसान बनाने के लिए कदम उठाते हैं, जो लोग  डटकर लगे रहते हैं और फ्लेक्सिबल  बन जाते हैं और ख़ुशी को फिर से जीते हैं ! 

जीवन के किसी मोड़ पर जब हम उस जगह पहुँच जाते हैं जब हमारे लिए आप्शन A मौजूद नहीं होता तब हमें option b को चुनना चाहिए! 


इस  समरी से कौन  सीखेगा ?


●    वो लोग जिन्होंने कुछ खोया हैं ?
●    वो लोग जिनमें कोई डिसेबिलिटी है  

●    वो लोग जो कुछ सदमो से गुजरे हैं            

ऑथर के बारे में 

एडम ग्रांट एक  psychologist, व्हार्टन के टॉप रेटेड प्रोफेसर और Originals और  Give and Take के बेस्टसेलिंग ऑथर हैं. वह दूसरों को मोटिवेशन  देने और जीवन को ज़्यादा क्रिएटिव जीने की कला में एक्सपर्ट हैं ।
शेरिल सैंडबर्ग एक बिज़नेस लीडर, समाज सेविक हैं जो फेसबुक की COO भी रह चुकी हैं. उन्होंने Lean In नाम की बुक लिखी है जो एक बेस्ट सेलर साबित हुई थी. इसके साथ ही वो LeanIn.Org की फाउंडर भी हैं जो औरतों को आगे बढाने में और उनके गोल्स  को पूरा करने में उनकी मदद करती है! 

Chapters

Add a Public Reply