हम अक्सर सक्सेस को एक पर्सनल अचीवमेंट के रूप में डिफाइन करते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी इंसान का पालन पोषण, कल्चर
और ट्रडिशन उसकी सक्सेस का एक बड़ा कारण हो सकती है? इस बुक में,
आप ओप्पोर्तुनिटी और 10,000 घंटे प्रैक्टिस करने के इम्पोर्टेंस के बारे में जानेंगे.
आउटलायर वो होता है जो सक्सेसफुल और सबसे अलग होता है. अगर आप भी आउटलायर बनना चाहते हैं, तो आपको ये बुक ज़रूर पढ़नी चाहिए.
य़े बुक किसे पढनी चाहिये
जो म्यूजिशियन बनना चाहते हैं, आर्टिस्ट, राइटर, एथलिट, और कोई भी जो अपनी अपनी फील्ड में बेस्ट बनना चाहते हैं.
आँथर के बारे में
मैल्कम ग्लैडवेल एक जाने माने जर्नलिस्ट और बेस्ट सेलर बुक्स के ऑथर हैं. 1996 से वो द न्यू यॉर्कर के लिए लिख रहे हैं. ग्लैडवेल ने कुल 6 बुक्स लिखी हैं. उनमें से ज़्यादा ने न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्टसेलर लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
Add a Public Reply