सक्सेस हर कोई चाहता है पर हर किसी में इतनी हिम्मत नहीं होती कि सक्सेसफुल होने के लिए एफर्ट कर सके. सक्सेस का मतबल है लगातार कोशिश करते जाना और एक वक्त में एक स्टेप उठाते हुए आगे बढना. इसलिए शुरुआत तो हर कोई कर सकता है पर हर किसी के अंदर डटकर लगे रहने की काबिलियत नहीं होती. लेकिन ये समरी आपको सिखाएगी कि एक मनपसंद लाइफ जीने के लिए हमे कौन सी हैबिट्स अपनानी चाहिए. ऐसी हैबिट्स जो आप ईज़िली लाइफ में अपना सकें. तो अगर आप भी अपनी लाइफ में एक चेंज लाना चाहते है तो थोडा टाइम निकालकर इस समरी को पढ़िये और अपनी लाइफ में पॉजिटिव बदलाव लेकर आइए.
ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए?
● हर कोई जो फाईनेंस और पर्सनल डेवलपमेंट में इंट्रेस्टेड है.
● कॉलेज स्टूडेंट्स को
● यंग एडल्ट्स को
ऑथर के बारे में
थॉमस सी. कॉर्ली एक अवार्ड विनिंग ऑथर और जाने-माने स्पीकर हैं जो वेल्थ क्रिएशन और गुड हैबिट्स डेवलप करने की ट्रेनिंग देते हैं. इसके अलावा वो एक सर्टिफाईड पब्लिक अकाउंटेंट और सर्टिफाईड फाईनेंशीयल प्लानर भी हैं. साथ ही वो एक जाने माने फाईनेंशियल आर्टिकल राईटर भी हैं जो टैक्स, रियल एस्टेट, रिटायरमेंट के अलावा और भी कई तरह के टॉपिक पर आर्टिकल लिख चुके हैं.
Add a Public Reply