मार्केट में लॉन्च करने के लिए कोई अनोखी चीज़ बनाने का कॉम्पटीशन इतना मुश्किल इससे पहले कभी नहीं हुआ। इस नए दौर में यह ज़रूरी हो गया है कि ऐसे बिजनेस मेथड्स की तलाश की जाए जो फ़ास्ट और प्रोडक्टिव साबित हों। स्क्रम बिजनेस का एक नया मेथड है जो टीम परफॉर्मेंस पर फ़ोकस करता है। इस बुक में आप यह सीखेंगे कि एक दमदार टीम कैसे बनाएं, प्रोडक्टिविटी कैसे बढ़ाएं, प्लैनिंग को कैसे बेहतर बनाएं, और कैसे अपनी प्रायोरिटी सेट करें जिससे सबसे ज़्यादा कामयाबी हासिल हो।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• एम्पलॉइज
• मैनेजर्स
• सीनियर एग्जिक्यूटिव्स
• स्टार्ट-अप फाउंडर्स
ऑथर के बारे में
जेफ़ सदरलैंड 'स्क्रम' नाम के बिजनेस रूल्स को इंवेंट करने वालों कई लोगों में से एक हैं। उनकी कोशि कंपनी को फुर्ती और कामयाबी के साथ प्रोडक्ट्स बनाने में मदद करती हैं। जेफ़ स्क्रम इंक. के सीईओ हैं। स्क्रम इंक. एक ऐसा ऑर्गनाइजेशन है जिस ने टीम परफॉर्मेंस को बढ़ावा देकर फ़ास्ट रिजल्ट्स लाने में कई बिज़नेस की मदद की है। टीम्स की मदद कर के उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाने का उनके पास 30 सालों से भी ज़्यादा का तजुर्बा है।
Add a Public Reply