Frozen फ़िल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट कैसे बनी? ऐसी क्या खासियत है जो टोयोटा को इतनी सक्सेसफुल कंपनी बनाती है? General Electric के एम्प्लाइज की प्रोडक्टिविटी का राज़ क्या है? ये बुक इन सभी सवालों का जवाब देगी. ये बुक आपको क्लियर गोल्स सेट करना,अपने फोकस को बढ़ाना,टीम में क्रिएटिविटी और टीमवर्क को बढ़ावा देना सिखाएगी.
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• मैनेजर और एम्प्लोई को
• टीम के लीडर और मेंबर्स को
• बिजनेसमैन को
ऑथर के बारे में
चार्ल्स डुहिग एक बेस्ट सेलिंग ऑथर और अवार्ड विनिंग जर्नलिस्ट हैं. उन्होंने The New York Times के रिपोर्टर के रूप में दस साल काम किया है.2013 में उन्हेंउनकेबेहतरीन राइटिंग स्किल्स के लिएPulitzer Prize से नवाज़ा गया था. इस बुक के अलावा, चार्ल्स ने “The Power of Habit” नाम की बुक भी लिखी है.
Add a Public Reply