स्टार्ट विथ व्हाई का मतलब है किसी मकसद के साथ शुरू करना. लोग कोई प्रोडक्ट अच्छे फीचर्स या उसे बनाने के मुश्किल मेथड को देख क नहीं खरीदते हैं. सवाल ये है कि आपकी कंपनी कस्टमर के लिए क्या कर सकती है और आपका प्रोडक्ट उनके लिए क्या मायने रखता है. अगर आप अपना बिज़नेस पॉपुलर और बढ़ाना चाहते हैं, तो ये बुक ज़रूर पढ़ें.
यह बुक किसे पढनी चाहिये
नए बिज़नेस ओनर्स, प्रोडक्ट बनाने वाले, मार्केटिंग स्टाफ, बिजनेसमैन बनने की इच्छा रखने वाले.
आथँऱ के बारे में
साइमन सिनेक एक फेमस मोटिवेशनल स्पीकर और ऑथर हैं. उन्हें TEDx और UN लीडर्स समिट में बोलने के लिए इन्वाइट किया गया था. उन्होंने बिज़नेस और आर्गेनाइजेशन के बारे में 5 बुक्स लिखी हैं.
Add a Public Reply