Stephen Hawking's a Brief History of Time: A Reader's Companion

About Book

अगर आप फिजिक्स के बारे में और ज़्यादा जानना चाहते हैं तो आपको ये बुक ज़रूर पढ़नी चाहिए.इसमेंस्टीफेन हॉकिंग ने सारे इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स जैसे स्पेस-टाइम, क्वांटम मैकेनिक्स और ब्लैक होल के बारे में चर्चा की है. अगर आपके अंदरग्रेट साइंटिस्ट्स, अमेजिंगtheories औरयूनिवर्स के बारे में जानने की जिज्ञासा है तो ये बुक आपके लिए है.“अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ़ टाइम” बिना आपका सर खाए,आपको बहुत को सिखाएगी,आपको ज़्यादा स्मार्टबनाएगी.


ये बुक किसे पढ़नी चाहिए?
जिसे भी साइंस बहुत पसंद है, स्टूडेंट्स और जो फिजिसिस्ट बनना चाहते हैं.


ऑथर के बारे में 
स्टीफेन हॉकिंग थ्योरी के बेसिस पर काम करने वाले थ्योरेटिकलफिजिसिस्ट, ऑथर और कोस्मोलोगिस्ट हैं. जब वो 21 साल के थे तब उन्हें ALS बीमारी के बारे में पता चला था. समय के साथ, उनकेज़्यादातर मसल्स को लकवा मार चुका था.न वो चल पाते थे, ना बोल पाते थे. लेकिन ये बीमारी हॉकिंग को कभी पीछेरोक नहीं पाई, उन्हें कभी हरा नहीं पाई. उन्होंने ना जाने कितने अवार्ड्स जीते, कई बुक्स लिखे जिसने अपनी जगह बेस्ट सेलर लिस्ट में बनाई. आज उन्हें एक ग्रेट थिंकर और एक respected साइंटिस्टके रूप में याद किया जाता है.
 

Chapters

Add a Public Reply