आप अपनी लाइफ में ख़ुशी और सक्सेस कैसे हासिल कर सकते हैं? आप किसी भी बुरे सिचुएशन को अच्छे में कैसे बदल सकते हैं? ये बुक आपके सभी सवालों का जवाब देगी. जब आप पॉजिटिव मेंटल ऐटिट्यूड चुनते हैं तो इसकी कोई सीमा नहीं है कि आप लाइफ में क्या क्या अचीव कर सकते हैं. सिर्फ़ अपनी सोच के ज़रिए किसी भी चुनौती का सामना करना और सक्सेस हासिल करने के लिए ये एक ज़बरदस्त technique है.
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• यंग प्रोफेशनल्स
• रेगुलर एम्प्लाइज
• सभी प्रोफेशन के लोगों को
• जिन्हें भी इंस्पिरेशन और मोटिवेशन की ज़रुरत है
ऑथर के बारे में
नेपोलियन हिल अब तक के सबसे महान सेल्फ़-हेल्प ऑथर्स में से एक हैं. वो “Think and Grow Rich, The Laws of Success” के साथ-साथ कई बेस्ट सेलिंग बुक्स के ऑथर हैं. नेपोलियन एक बहुत बेहतरीन और उम्दा स्टोरी-टेलर हैं जिन्होंने अपने शब्दों के जादू से अनगिनत लोगों को इंस्पायर किया है.
Add a Public Reply