• जहाँ गुड हैबिट्स आपकी लाइफ बना सकती है वही बेड हैबिट्स लाइफ बिगाड़ भी सकती है. लेकिन अच्छी खबर तो ये है कि आप कभी भी अच्छी आदते अपना सकते है.
• इस बुक में दी गई हाईली इफेक्टिव टीन्स की हैबिट्स आपके बड़े काम आ सकती है, बेशक आप एडल्ट हो या टीन, इस बुक को पढकर आपका काफी बेनिफिट पहुँचने वाला है. सक्सेस का मतलब सिर्फ पैसे या फेम नहीं है इसका असली मतलब है अपनी लाइफ में एक बेलेंस क्रिएट करना.
• वर्क और प्ले: यानी काम और पर्सनल लाइफ में बेलेंस बना के रखो. जो लोग अपना परसेप्शन चेंज करते है उनकी लाइफ भी चेंज हो जाती है.
ये समरी किस किसको पढनी चाहिए? Who should read this summary?
वैसे तो ये बुक सेप्श्ली टीनएजर्स के लिए लिखी गयी है पर ये एडल्ट के भी काफी काम आ सकती है. ये बुक उन सबको पढनी चाहिए जो कि:
• टीनएजर्स जो टीन लाइफ की प्रोब्लम्स फेस कर रहे है.
• वो लोग जिनकी लाइफ में काफी भाग-दौड़ और स्ट्रेस है.
• ये बुक पेरेंट्स के भी काफी काम आ सकती है. इस बुक की हेल्प से पेरेंट्स अपने बच्चो को राईट डायरेक्शन में गाईड कर सकते है.
ऑथर के बारे में (About the author)
शौनकोवे एक बिजनेस एक्ज़ीक्यूटिव, ऑथर और मोटिवेशनल स्पीकर है. वो स्टीफन कोवे के बेटे है जिन्होंने” सेवन हैबिट्स ऑफ़ हाईली इफेक्टिव पीपल” बुक लिखी है. शौनफ्रेंकलिन कोवे एजुकेशन में प्रेजिडेंट भी है जोकि बुक्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स ऑफर करती है.
Add a Public Reply