The Better Angels of Our Nature: Why Violence Has Declined

00:00

00:00

  

About Book

अगर आपको ये लगता है कि प्रजेंट टाइम ह्यूमन हिस्ट्री में सबसे वायोलेंट है, तो एक बार फिर सोच लो. क्योंकि इस बुक को पढने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाओगे. ये बुक आपकी आँखे खोल देगी और आपको अब तक हुए वॉरफेयर, मस्सक्रेस, विच हंट, टॉर्चर इंस्ट्रूमेंट्स, गुलामी और उन सभी धार्मिक अत्याचारों के ऊपर सोचने के लिए मजबूर कर देगी जो पुराने जमाने में होती थी. इस बुक से आपको अंदाज़ा लग सकता है कि वर्ल्ड वॉरIII कब होगा और कौन-कौन सी कंट्रीज अपनी न्यूक्लियर पॉवर का यूज़ कर सकती है. ये बुक एक तरह से आपको इंसानियत के फ्यूचर पर एक बिलकुल नया पर्सपेक्टिव देगी. 

ये बुक किस किसको पढनी चाहिए? 

•    उन्हें जिन्हें लगता है कि इंसानियत मर चुकी है. 
•    उन्हें जो इस दुनिया की परवाह करते है 
•    जो हिस्ट्री की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सीज़ में इंट्रेस्टेड है. 
•    जो लोग निराशावादी है और उम्मीद की रौशनी ढूंढ रहे है 


ऑथर के बारे में (About the Author)

स्टीवन पिंकर एक अवार्ड विनिंग साइकोलोजिस्ट और हार्वर्ड यूनीवरसिटी में प्रोफेसर भी है. 2004 में उन्हें टाइम्स मैगेजीन के 100 मोस्ट इन्फ्लुयेंशल लोगो में शामिल किया गया. पिंकर की बुक्स, उनके लिखे आर्टिकल्स और एसेज की बहुत से एक्सपर्ट्स और क्रिटिक्स ने तारीफ की है. 
 

Chapters

Add a Public Reply