जो मै लिखने जा रहा हूँ, अजीब सी पर थोड़ी घरेलू कहानी है और ये जिस बारे में है, उन चीजों पर ना तो मुझे बिलीव है और ना ही उनके होने की उम्मीद. बल्कि इसे मै पागलपन ही करार दूंगा अगर मै इन सब पर यकीन करूँ तो जहाँ मेरा दिमाग मेरा साथ छोड़ने लगे. लेकिन मै आपको बता दूँ कि मै पागल नही हूँ.—और ना ही सपना देख रहा हूँ. कल मै मरने वाला हूँ, और आज मै अपने दिल का बोझ हल्का कर लेना चाहता हूँ. अभी मेरा बस एक ही फोकस है, दुनिया के सामने बिना किसी कमेन्ट के एकदम क्लियर तरीके से उन सारी इवेंट्स की डिटेल्स रखूं जो एक नॉर्मल हाउसहोल्ड में होती है. लेकिन अगर इन इवेंट्स को एक-एक करके देखा जाए तो मै कहूँगा कि इन्होने मुझे काफी डरा दिया है. मै इन्हें बढ़ा-चढ़ा कर बिलकुल नही कहूँगा बल्कि जो जैसा है वही बताऊंगा. क्योंकि सच कहूँ जो मेरे लिए डरवाना हो सकता है वो किसी और को बेहद मामूली बात लगे.
Puri Kahani Sune
Add a Public Reply