The Compound Effect

About Book

अगर आपको दो पोसिबल ऑप्शन दिए जाए कि या तो आप 3 मिलियन डॉलर कैश ले जाए या फिर एक पेनी जो 31 दिनों तक हर रोज़ डबल होती रहे तो आप इसमें से कौन सा वाला ऑप्शन चूज़ करेंगे? ज़ाहिर है कि कोई भी इतना ज्यादा नहीं सोचेगा और फर्स्ट वाला ऑप्शन ही चूज़ करेगा.:

1.    इस बुक से हम क्या सीखेंगे? 

आप कम्पाउंड इफेक्ट यूज़ करके अपने बिजनेस को नयी ऊंचाईयों पे ले जा सकते है. लेकिन कम्पाउंड इफेक्ट है क्या? तो हम बताते है कि इसके पीछे बेसिक आईडिया ये है कि कुछ स्माल मगर स्मार्ट डिसीजन जो हम एक पीरियड तक लेते रहते है, वो दरअसल लार्ज और शोर्ट चेंजेस से ज्यादा सब्सटेनियल होते है. चाहे बिजनेस हो या घर, या आपकी हेल्थ या रिलेशशिप हर जगह आप कम्पाउंड इफेक्ट का यूज़ करके लाइफ को बैटर बना सकते है. 

2.    ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?

कोई भी इंसान जो पैसे बचाना चाहता है या कोई स्माल बिजनेस शुरू करके उसे बड़ा बनाना चाहता है उसे ये बुक एक बार जरूर पढनी चाहिए. बिजनेसमेन, स्टूडेंट्स या ऑफिस गोइंग पर्सन ये बुक सबके लिए है. 

3.    इस बुक के ऑथर कौन है? 

डारेन हार्डी एक अमेरिकन ऑथर, कीनोट स्पीकर, एडवाईजर और सक्सेस मैग्जीन के फॉर्मर पब्लिशर है. इन्होने द एंटप्रेन्योर रोलर कोस्टर, लिविंग योर बेस्ट इयर एवर और कम्पाउंड इफ्केट जैसी बेस्ट सेलर बुक्स लिखी है. हार्डी न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट सेलर ऑथर है. उनका जन्म 26 फरवरी, 1971 में हुआ था. 
 

Chapters

Add a Public Reply