The Diary Of a Young Girl

About Book

"The Diary of a Young Girl" ऐन फ्रैंक के जीवन की कहानी है.अगर आप किसी विध्वंस या सर्वनाश के बारे में एक ऐसे इंसान के नज़रिए से जानना चाहते है जिसने उसे करीब से देखा हो तो इस बुक से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.इस बुक में आप ऐन और उसके परिवार के बारे में जानेंगे जो नाज़ियों से जान बचाने के लिए छुप रहे थे. ये बुक आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्या अलग होना अपराध है? क्या किसी को जाती या धर्म के नाम पर जज करना सही है?

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    स्टूडेंट्स और एडल्ट्स को 
•    जिन्हें भी इंस्पिरेशन की ज़रुरत है 

ऑथर के बारे में 
ऐन फ्रैंक एक हँसमुख और स्मार्ट जूइश लड़की थी जिसे लिखना बेहद पसंद था. उसका परिवार एक बड़े विध्वंस का शिकार हुआ था. उन्हें दो साल तक छुपकर रहना पड़ा. 15 साल की उम्र में ऐन की मृत्यु एक कंसंट्रेशन कैंप में हुई. उसके पिता ओटो फ्रैंक ने ऐन की डायरी को पब्लिश कराने में अपना बाकी का जीवन समर्पित कर दिया था.
 

Chapters

Add a Public Reply