THE DISCOVERY OF INDIA

About Book

क्या आप जानना चाहते है कि हमे आज़ादी कैसे मिली? बिर्टिश राज में हमारे देश के लोगो को क्या-क्या स्ट्रगल करने पड़े? क्या आप उन लड़ाईयों और विक्ट्रीज़ के बारे में जानना चाहते है जिसने हमारे देश के ना सिर्फ पोलिटिक्स बल्कि कल्चर को भी एक नया रूप दिया ? ये बुक हमारे फॉर्मर प्राइम मिनिस्टर जवाहर लाल नेहरु का मास्टरपीस मानी जाती है. ये बुक उन्होंने जेल में रहने के दौरान लिखी थी. इस बुक में उन्होंने कई ऐसे वैल्यूएबल इनसाइट्स दिए है जिन्हें पढकर आपको अपने देश पर और एक इन्डियन होने पर काफी प्राउड फील होगा. 

ये समरी किस-किसको पढनी चाहिए ? Who will learn from this summary?
•    हर उस इंसान को जो हमारे देश की ग्रेट हिस्ट्री, यहाँ के रिच हेरीटेज और कल्चर जानने की इच्छा रखता है 

ऑथर के बारे में About the Author

हम सब जानते है कि पंडित जवाहर लाल नेहरु एक ग्रेट स्टेट्समेन थे. लेकिन शायद बहुत कम लोगो को ये बात पता है कि वो एक अच्छे राइटर और जाने-माने हिस्टोरियन भी थे. नेहरु जी ने पांच किताबे लिखी है. वो हमारे देश के एक ग्रेट लीडर ही नहीं बल्कि एक अच्छे पिता और पति भी थे. सही मायनों में वो एक एक्स्ट्राओर्डीनेरी इंडियन लीडर थे जो हम सबके लिए एक सोर्स ऑफ़ इंस्पिरेशन है और रहेंगे. 
 

Chapters

Add a Public Reply