THE FIVE RULES FOR SUCCESSFUL STOCK INVESTING

About Book

अगर आप  इंवेस्टमेंट के फील्ड में नए हैं तो ये समरी  आपके लिए बेस्ट है ।
ये आपको इंवेस्टमेंट बिज़नेस को देखने का एक अलग नज़रिया देगी और  कुछ नए और आसान तरीकों से  इंवेस्टमेंट बिजनेस के मार्केट में कैसे बाज़ी मारी जाए ये भी सिखाएगी। 

ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•इंवेस्टर 
• इंटरप्रेन्योर 
•म्यूचुअल फंड मैनेजर

ऑथर के बारे में 
पैट डॉर्सी “डॉर्सी एसेट मैनेजमेंट” के फाउंडर हैं. डॉर्सी एसेट शुरू करने से पहले, पैट सैनिबेल कैप्टिवा ट्रस्ट के रिसर्च डायरेक्टर  थे, जो एक इंडिपेंडेंट ट्रस्ट कंपनी है जो हाई नेट वर्थ वाले क्लाइंट्स को सर्विस देती है। पैट ने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस  में मास्टर्स  डिग्री और वेस्लेयन यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री हासिल की है। वह एक सीएफए चार्टरहोल्डर भी हैं। पैट ने दो किताब भी लिखी है–‘द फाइव रूल्स फॉर सक्सेसफुल स्टॉक इन्वेस्टिंग’ और ‘द लिटिल बुक दैट बिल्ड्स वेल्थ’।

Chapters

Add a Public Reply