The Fred Factor: How Passion in Your Work and Life Can Turn the Ordinary ...

About Book

कोई भी जॉब छोटी या बड़ी नहीं होती. फ्रेड हमें सिखाता है कि हम एक ओर्डीनेरी काम को भी एक्स्ट्राओर्डीनेरी बना सकते है. अगर हम ऑनेस्ट है और एफर्ट्स करते है तो खुद के अलावा दूसरो की लाइफ में भी बदलाव ला सकते है. फ्रेड हमे वैल्यू एड करना सिखाता है जो हम अपने प्रोडक्ट और सर्विस को दे सकते है. ऑनेस्टी, पंक्चुएलिटी, एम्पेथी और काइंडनेस जैसे प्रिंसिपल्स फोलो करके हम भी फ्रेड की तरह अपने काम को एंजॉयबल बना सकते है. 

•    ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?
ये बुक हर उस इंसान के लिए है जो एक नोर्मल जॉब करता है या फिर खुद को जॉब के लायक बनाना चाहता है. इस बुक के ऑथर का मानना है कि हम सबके अंदर एक फ्रेड मौजूद है. अगर आपको भी फ्रेड की स्टोरी ने इंस्पायर किया है और आपको ये समरी पसंद आई हो तो एक बार ये बुक जरूर पढ़े.  

•    इस बुक के ऑथर कौन है?

इस बुक के राइटर मार्क संबोर्न एक प्रोफेशनल स्पीकर, ऑथर और एंटप्रेन्योर है. फ्रेड फैक्टर उनकी फेमस बुक है और इसकी वर्ल्ड वाइड 2 मिलियन से भी ज्यादा कॉपीज बिक चुकी है. उन्होंने कई सारे ऑडियो-वीडियो ट्रेनिंग प्रोगाम्स भी लिखे है जैसे लीडरशिप, चेंज, टीमवर्क, कस्टमर सर्विस वगैरह. उनकी वीडियो सीरीज “टीम बिल्डिंग’ यू.एस. की नंबर दो बेस्ट एजुकेशन वीडियो सीरीज है.
 

Chapters

Add a Public Reply