The Highly Sensitive Person

About Book

ऐसे कई लोग हैं जिन्हें थ्रिल, एडवेंचर और एड्रेनालाईन रश में बेहद मज़ा आता है. तो वहीँ दूसरी ओर ऐसे लोग भी हैं जिन्हें शांति और अकेले रहना पसंद है. तो आप इन दोनों में किस केटेगरी में आते हैं? क्या आप जानते हैं कि एक जेनेटिक लक्षण होता है जिसे हाई सेंसिटिविटी कहा जाता है? इस बुक में, आप सीखेंगे कि अगर आप एक हाइली सेंसिटिव इंसान हैं तो आप खुशी, सक्सेस, मन की शांति और प्यार कैसे हासिल कर सकते हैं. 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    ऐसे लोग जिन्हें शर्मीला, इमोशनल और अलग-थलग रहने वाला कहा जाता है 
•    ऐसे लोग जिन्हें लगता है कि वो हाइली सेंसिटिव लोगों की केटेगरी में आते हैं 

ऑथर के बारे में 
ऐलेन एरॉन एक साइकोलोजिस्ट और ऑथर हैं. वो एक एक्सपर्ट हैं जिन्होंने हाई सेंसिटिविटी पर 6 किताबें लिखी हैं. ऐलेन के पास अक्सर लोग साइकोथेरेपी करवाने के लिए आते हैं. हाई सेंसिटिविटी के अलावा उन्हें लव और क्लोज रिलेशनशिप पर उनके रिसर्च के लिए भी जाना जाता है.  
 

Chapters

Add a Public Reply