क्या आप अपनी लाइफ से खुश हो? क्या आप एक ऐसी लाइफ जी रहे हो जो आप हमेशा से जीना चाहते थे? जो छोटे-छोटे डिसीजन हम अपनी डेली लाइफ में लेते है, कई बार वही आगे चलकर हमारे फ्यूचर पर एक बड़ा इम्पैक्ट डालते है. तो क्या आप तैयार है अपनी पुरानी आदतों और नज़रिए से छुटकारा पाने के लिए? ये समरी आपको एक कप कॉफ़ी के साथ एक ऐसा कमाल का lesson सिखाएगी जो आपने आज तक नहीं सीखा होगा.
ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए ?
● एम्प्लोई
● एंटप्रेन्योर
● कॉलेज के स्टूडेंट
● एडल्ट्स
● जो लोग लाइफ में फाईनेंशियल फ्रीडम चाहते हैं
ऑथर के बारे में
डेविड बाक एक ट्रस्टेड फाईनेंशियल एक्सपर्ट और एक बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं. डेविड फिनिशरिच मीडिया के फाउंडर और एई वेल्थ मैनेजमेंट के को-फाउंडर भी हैं.
Add a Public Reply