THE MILLIONAIRE REAL ESTATE AGENT

About Book

ये बुक सभी रियल एस्टेट एजेंट्स के लिए एक मिलेनियर रियल एस्टेट एजेंट बनने मौका है. इस बुक से आप रियल एस्टेट बिजनेस के सारे सीक्रेट्स जान सकते है, डील फिक्स करने से लेकर अपने फियर्स फेस करने तक, स्ट्रेटेज़िक अप्रोच यूज़ करने और अपनी क्रिएटिविटी को एक्सपीरिएंस करने तक ये बुक आपको हर एक स्टेप में गाइड करेगी और बताएगी कि अपनी जॉब को एक मिलेनियर बिजनेस में कैसे बदला जाए. 

ये समरी किस किसको पढनी चाहिए ? Who will learn from this summary?
• रियल एस्टेट एजेट्स Real estate agents
• सेल्स एजेंट्स Sales agents

ऑथर के बारे में About the Author
गैरी डब्ल्यू. कैलर एक रियल एस्टेट इन्वेस्टर, बिजनेसमेन और ऑथर है. वो केलर विलियम्स के फाउंडर है जोकि वर्ल्ड की सबसे बड़ी रियेल एस्टेट कंपनी है. उनकी इस बुक को पढकर दुनिया भर के लाखो लोगो की लाइफ में एक पोजिटिव चेंज आया है. केलर को एम्स्ट एंड यंग एंटप्रेन्योर ऑफ़ द इयर अवार्ड भी मिल चूका है. 
 

Chapters

Add a Public Reply