इस बुक से आप रियेल एस्टेट इन्वेस्टिंग की डिफरेंट टेक्नीक्स के बारे में सीखेंगे. ये बुक आपको इन्वेस्टिंग से जुड़े कंफ्यूजंस दूर करने में भी हेल्प करेगी. और आपको बेस्ट वर्किंग मॉडल्स और गाइडलाइन्स की इम्पोर्टेंस समझ आएगी. सेल्फ डाउट सक्सेस के चांसेस बहुत कम कर देता है इसलिए कभी खुद पे शक मत करो. क्योंकि आपके अंदर मिलेनियर बनने की पोटेंशियल मौजूद है.
ये समरी किस-किसको पढनी चाहिए ? Who will learn from this summary?
• रियेल एस्टेट एजेट्स को Real estate agents
• बिजनेस करने वालो को
• इन्वेस्टर्स को
• स्टार्ट-अप करने वालो को
• जो लोग इन्वेस्टिंग में करियर बनाना चाहते है
ऑथर के बारे में
गैरी डब्ल्यू. कैलर (Gary W. Keller)एक अमेरिकन बिजनेसमेन और एक ऑथर है. इसके अलावा वो दुनिया के सबसे बड़े रियल एस्टेट कंपनी एजेंट काउंट के ओनर भी है. उनकी बुक्स ने दुनिया के लाखो लोगो की लाइफ इम्पेक्ट की है. गैरी लोगो को रियेल एस्टेट बिजनेस की टेक्नीक्स और स्किल्स सिखाते है. कैलर म्यूजिशियंस को एजुकेट करने के लिए एक नॉन प्रॉफिट ओर्गेनाइजेशन भी चलाते है.
Add a Public Reply