सक्सेस किसी भी प्रोफेशन या करियर में मिल सकती है. और एक अनपढ़ या कम पढ़ा लिखा इंसान भी एक अमीर बन सकता है. और ये सीक्रेट लेखक अपने रीडर्स के साथ बांटना चाहता है कि आखिर कैसे 500 अमीर लोगो को अपनी जिंदगी में इतनी बड़ी सफलता मिली ? और ये सीक्रेट सिर्फ उनके लिए है जो इसे जानने के लिए तैयार है. जिन्होंने ये सीक्रेट एप्लाई किया उनका अमीर बनने का सपना पूरा हुआ है.
1. इस बुक से हम क्या सीखेंगे?
अगर आप अपनी जिंदगी में पैसा, मान-सम्मान, पर्सनेलिटी, सुकून और ख़ुशी चाहते है तो इसका राज आप उन अमीर लोगो से जान सकते है. जैसे-जैसे आप ये तेरह स्टेप्स पार करेंगे, उस सीक्रेट के और करीब आते जायेंगे. अब तैयार हो जाईए क्योंकि जो मौका अब आपके हाथ लगने वाला है वो आपकी लाइफ बदल कर रख देगा. नेपोलियन हिल ने हमें इस सीक्रेट का एक क्ल्यू दिया है “सब तरक्की, सब अमीरी की शुरुवात के पीछे एक आइडिया है.
2. ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?
हर कोई इंसान जो अमीर बनने के सपने देखता है लेकिन उसे पता नहीं है कि अमीर बनने के लिए उसे क्या और कैसे करना है. इस बुक में दिए रियल लाइफ एक्सपिरियेंश प्रेक्टिकल लाइफ में काफी काम आ सकते है.
3. इस बुक के ऑथर कौन है?
26 अक्टूबर 1883 में जन्मे नेपोलियन हिल एक अमेरिकन ऑथर थे. थिंक एंड ग्रो रिच आल टाइम 10 बेस्ट सेलर सेल्फ हेल्प बुक्स की लिस्ट में आती है. उनकी इस बुक ने लाखो लोगो के अमीर बनने का सपना पूरा किया है. और आज भी कर रही है. तो देर किस बात की आज ही इस बुक को पढकर आप भी रिच बन सकते है.
Add a Public Reply