आपको क्या लगता है इंसान कब खुश रहता है? ऐसी क्या चीज़ है जो हमें सच्ची ख़ुशी देती है? क्या ये हो सकता है कि हम एक मीनिंगफुल लाइफ जी सके? आपकी ज़िंदगी का क्या मकसद है? क्या आप जानते है आप क्यों जी रहे है? ज़ाहिर है इस तरह के सवाल हम सबके मन में उठते है पर हैरानी की बात तो ये है कि इन सवालों के जवाब इतने मुश्किल नहीं है जितने हमें लगते है बल्कि आप कुछ छोटे-छोटे कदम लेकर एक सुकून और सुखभरी ज़िंदगी जी सकते है और यही मोंक्स करते है. इसलिए आप भी उनके नक्शे-कदम पर चलकर मोंक्स की तरह एक खुशहाल जीवन जी सकते है.
ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए?
जो लोग ज़िंदगी से खुश नहीं हैं
जो लोग बहुत चिंता करते हैं
जो लोग अपना better वर्जन बनने की कोशिश कर रहे हैं
ऑथर के बारे में
जय शेट्टी एक ऑथर और लाइफ कोच हैं जो पहले मोंक रह चुके हैं. अपनी स्पीच के माध्यम से वो लोगों को अपने जीवन का मकसद ढूँढने की प्रेरणा देते हैं और इस विषय पर Alicia Keys और Khloe Kardashian जैसे जाने-माने सेलेब्रिटी के साथ खुलकर चर्चा करते हैं. शेट्टी “On Purpose” नाम के पॉडकास्ट के होस्ट भी हैं. एक ही साल में उसे 64 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया. उनकी किताब “थिंक लाइक अ मोंक” न्यू यॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलर बुक रही है.
Add a Public Reply