Wings of Fire..

About Book

अगर आप एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में और ज़्यादा जानना  चाहते हैं, तो ये बुक आपके लिए है. वो एक मेहनती स्टूडेंट, समर्पित मिसाइल साइंटिस्ट और बहुत पसंद किये जाने वाले  लीडर थे. ये कहानी आपको, तमिलनाडु में उनके  बचपन से लेकर DRDO और ISRO में उनके इम्पोर्टेन्ट कंट्रीब्यूशन तक की जर्नी के बारे में बताएगी. इस बुक में आप एरोस्पेस के बारे में कई बातें जानेंगे. आप  इंडिया के मिसाइल मैन कहे जाने वाले एपीजे से लाइफ के इम्पोर्टेन्ट लेसंस भी सीखेंगे.

 

यह बुक किसे पढनी चाहिये

स्टूडेंट्स, टीचर्स, जो साइंटिस्ट बनना चाहते हैं, जो सिविल सर्वेंट बनना चाहते हैं 

 

आँथर के बारे में

एपीजे अब्दुल कलाम  मिसाइल साइंटिस्ट और भारत के पूर्व प्रेजिडेंट हैं.उन्हें सब प्यार से मिसाइल मैन कहते हैं . अरुण तिवारी एक प्रोफेसर और मिसाइल साइंटिस्ट  हैं. उन्होंने डीआरडीओ में कलाम के साथ काम किया है. साथ में, 
उन्होंने 5 बुक्स लिखीं हैं.

Chapters

Add a Public Reply