टेस्ला वर्ड का मतलब है इलेक्ट्रीसिटी. और इस बुक में आप इसके बारे में पढेंगे कि क्यों टेस्ला अपने नाम को सार्थक करती है. निकोला टेस्ला वो इंसान थे जिनकी बदौलत हम आज अपने घरो में इलेक्ट्रीसिटी यूज़ करते है, चाहे टीवी हो या सेल फोन चार्जिंग या एयर कंडिशन चलाना. आज जो इलेक्ट्रीसिटी हम अपने घरो, ऑफिस और शोपिंग माल्स में यूज़ कर रहे है, ये सब निकोला टेस्ला की वजह से ही मुमकिन है....
ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?
हर वो इंसान जिसे साइंस और टेक्नोलोजी से प्यार है और जिन्हें निकोला टेस्ला की एक्स्ट्राओर्डीनेरी लाइफ मेस्मराइज करती है उन लोगो के लिए ये बुक एक गिफ्ट है. ये बुक हमे उस दौर में ले जाती है जब साइंस की दुनिया में कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स हो रहे थे. निकोला टेस्ला ने अपनी पूरी लाइफ ह्यूमेंनिटी के नाम कर दी थी और यही एक ग्रेट साइंटिस्ट की सबसे बड़ी पहचान है.
इस बुक के ऑथर कौन है?
ये बुक मार्क सीफर Marc Seifer ने लिखी है. मार्क 17 फरवरी, 1948 में पैदा हुए थे. वो एक अमेरिकन ऑथर है और रोजेर विलियम्स यूनिवरसिटी के रीटायर्ड प्रोफेसर है जिन्होंने हैण्डराइटिंग ऐनालिसिस, ह्यूमन कोंश्स एंड माइंड पर भी कई बुक्स लिखी है. निकोला टेस्ला की पर उनकी लिखी इस बायोग्राफी को साइंटिफिक अमेरिकन ने “सिरियस स्कोलरशिप” कहा है.
Add a Public Reply