अगर आप भी कुछ बड़े सपने देख रहे है तो ये बुक आपको अपनी जर्नी स्टार्ट करने में हेल्प करेगी और आपको डायरेक्शन देगी जिससे कि आप अपने गोल्स क्लियरली सेट कर पाए और अपने अपने ड्रीम्स सच कर पाए. और सबसे इंट्रेस्टिंग बात इस बुक की ये है कि इस बुक के हर चैप्टर में आपको एक एक्शन प्लान मिलेगा जिसे आप किसी एक्सरसाइज़ की तरह प्रैक्टिस कर सकते हो. इस बुक में आपको वो सीक्रेट मिलेगा जो सक्सेसफुल लोग लाइफ में अप्लाई करते है.
• ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?
हर वो इन्सान जो लाइफ में सक्सेसफुल बनना चाहता है यानी हर स्टूडेंट जो अच्छे ग्रेड्स के सपने देखता है या वो बिजनेसमेन जिसे अपने बिजनेस को नई ऊँचाइयों पर लेकर जाना है, या कोई वर्किंग प्रोफेशनल जो अपने काम में बेस्ट परफोर्मेंस देना चाहता है, उन सब लोगो को शिव खेडा की ये बेस्ट सेलिंग बुक एक बार तो जरूर पढनी चाहिए जो उन्हें अपने गोल सेट करने और उन्हें अचीव करने में एक्सट्रीमली हेल्पफुल प्रूव होगी.
• इस बुक के ऑथर कौन है?
यू केन विन” के ऑथर है शिव खेडा जो एक जाने-माने इंडियन ऑथर है और सोशल एक्टिविस्ट है. शिव खेडा ने इंडियन कास्ट सिस्टम के खिलाफ एक मूवमेंट भी लांच किया है. और उन्होंने इस काम के लिए एक ओर्गेनाइजेशन भी स्टार्ट किया है जिसका नाम है” कंट्री फर्स्ट फाउंडेशंन. उन्होंने भारतीय राष्ट्रवादी सामंत पार्टी के नाम से खुद की एक पोलिटिकल पार्टी का भी गठन किया था. इसके अलावा उन्होंने पब्लिक इंटरेस्ट में सुप्रीम कोर्ट में कई सारी पीआईएल भी फाइल की है. शिव खेडा का जन्म एक बिजनेस फेमिली में हुआ था. मोटिवेशनल स्पीकर बनने पहले अपने शुरुवाती दिनों में उन्होंने कार वाशर, लाइफ इंश्योरेंस एजेंट और फ्रेंचाईजी ओपेरटर जैसे कई छोटे-मोटे काम किये थे. 1998 में उनकी फर्स्ट बुक “यू केन विन” (हिंदी में जीत आपकी) पब्लिश हुई थी जो एक बेस्ट सलेर मोटिवेशन और लाइफ स्किल बुक मानी जाती है.
Add a Public Reply