YOUR BRAIN ON PORN-Internet Pornography and the Emerging Science of Addiction

About Book

क्या आपको भी अपने  पॉर्न  की लत से छुटकारा पाना मुश्किल लगता है? क्या आप ये सोचकर परेशान हैं  कि आप एक   पॉर्न  एडिक्ट बन चुके हैं ? इंटरनेट   पॉर्न  देखने से आज की यंग जेनरेशन को कई तरह के मेंटल और सेक्सुअल डिसऑर्डर हो रहे हैं. इस समरी  में आप पढ़ोगे  कि   पॉर्न  एडिक्शन क्यों और कैसे होती है और ये किस तरह से हमारे ओवरआल well-being के लिए हार्मफुल है. साथ ही आप अपनी   पॉर्न  एडिक्शन से छुटकारा पाने के तरीके भी सीखेंगे. 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए? 
    यंग एडल्ट्स और टीनएजर्स को जो   पॉर्न  देखते हैं. 
    यंग एडल्ट्स के पेरेंट्स और गार्डियन को  
      पॉर्न  एडिक्ट  लोगों  के सेक्सुअल और रोमांटिक पार्टनर को 

ऑथर के बारे में 
गैरी विल्सन कई सालों  तक साइंस टीचर रहे हैं. वो ह्यूमन पैथोलोज़ी, एनाटॉमी और फ़िजियोलोज़ी पढाते हैं. 2010 में उन्होंने   पॉर्न  एडिक्ट्स को हेल्प करने के लिए  “YourBrainOnPorn.com” नाम से एक वेबसाईट बनाई थी. उन्होंने इन्टरनेट   पॉर्न  और एक्सुअल डिसफंक्शन पर US  नेवी के डॉक्टर्स के साथ मिलकर एक academic पेपर भी लिखा था.

Chapters

Add a Public Reply