Zero to One

About Book

टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट को अपना प्रोडक्ट सेल करना आना चाहिए. जो  स्टार्ट-अप  डॉट कॉम बबल से बच गए, उनमें सिर्फ 4 स्पेशल क्वालिटीज़ हैं. आपको अपनी मोनोपोली बनानी होगी.  ऐसे ही कुछ इम्पोर्टेन्ट आइडियाज आप इस बुक  से सीखेंगे. कुछ नया खोज कर आप ज़ीरो से वन तक जा सकते हैं. अगर  आप सिलिकॉन वैली के बारे में और जानना चाहते हैं, तो आपको इस बुक को पढ़ना चाहिए.

यह बुक किसे पढनी चाहिए

ऑनलाइन बिजनेसमैन, टेक्नोलॉजी ज़्यादा पसंद करने वाले लोग, जो कंप्यूटर प्रोग्राम बनाते हैं, सॉफ्टवेयर बनाने वाले, बिज़नेस स्टूडेंट्स. 

ऑथर के बारे में 

पीटर थिएल पेपैल  के को -फाउंडर  और फेसबुक के शुरुआती इन्वेस्टर  हैं. वो  एक बिजनेसमैन  और वेंचर कैपिटलिस्ट हैं. उन्होंने थिएल फाउंडेशन शुरू किया , जो एक आर्गेनाईजेशन है जो स्टूडेंट्स  को स्कॉलरशिप और  फैलोशिप देता है. ब्लेक मास्टर्स थिएल फाउंडेशन के प्रेजिडेंट  और थिएल कैपिटल के सीओओ हैं.

Chapters

Add a Public Reply